इटली में सीवेज टैंक में डूबने से चार भारतीय मूल के लोगों की मौत


four Indian men drown in Italian farm manure tank near Pavia

  प्रतीकात्मक चित्र

इटली के उत्तरी हिस्से में एक मवेशी फार्म पर भारतीय मूल के चार सिखों की सीवेज टैंक में डूबने से मौत हो गई. इटली के स्थानीय मीडिया ने यह खबर दी है.

न्यूज एजेंसी एएनएसए ने खबर दी है कि दक्षिण मिलान में पाविया के समीप एरिना पो में एक मवेशी फार्म पर 12 सितंबर को यह हादसा हुआ.

हादसे में जिन चार लोगों की मौत हुई है, उनमें प्रेम (48) और तरसेम सिंह (45) भाई थे और मवेशी फार्म को चला रहे थे. मरने वालों में अमरिंदर सिंह (29) और मनजिंदर सिंह (28) इस फार्म में मजदूरी करते थे.

बीबीसी के अनुसार प्रारंभिक जांच से खुलासा हुआ है कि तीन लोग एक मजदूर को बचाने के लिए टैंक में कूद गए जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. मजदूर टैंक से गोबर की खाद निकाल रहा था. जांचकर्ताओं को संदेह है कि गाय के गोबर वाली खाद से निकल रही कार्बन डाइऑक्साइड की वजह से मौत हुई है.


ताज़ा ख़बरें