पाकिस्तान: मस्जिद में बम धमाका, पांच लोगों की मौत


four killed and five injured in a bomb blast in balochistan province of pakistan

 

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में हुए बम धमाके में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी है.

यह धमाका क्वेटा के एक मस्जिद में हुआ है. धमाका आईईडी से किया गया, जिसमें करीब आठ से दस किलो विस्फोटक भरा हुआ था.

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “हमले में पांच लोगों की मौत और 15 लोग घायल हुए हैं.”

सुरक्षा बल इलाके की घेराबंदी कर बचाव अभियान में जुटे हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस परिस्थिति में क्वेटा के सिविल अस्पताल में आपात घोषित किया गया है.

अब तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. बलूचिस्तान में एक महीने से भी कम समय में हुआ यह चौथा धमाका है.


ताज़ा ख़बरें