चर्च ने बलात्कार के खिलाफ प्रदर्शन करने वाली चार नन का तबादला किया


four nuns transferred by church who protested against rape

 

केरल में एक नन के साथ हुए बलात्कार मामले में ओरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ खड़ी होने वाली चार नन को चर्च ने तबादले का नोटिस थमा दिया है. यह नोटिस पंजाब के जलांधर में स्थित जनरल ऑफ मिशनरीज ऑफ जीसस ने जारी किया है.

विरोध करने वाली सिस्टर एल्फी, सिस्टर अनुपमा, सिस्टर एनसिटा, सिस्टर जॉसफाइन को कहा गया है कि वह कोट्टम के कॉन्वेंट को छोड़ कर वापस अपने पुराने कॉन्वेंट चली जाए.

इनमें से दो नन का तबादला बिहार के एक कॉन्वेंट में किया गया है वहीं बाकी दो को पंजाब और कन्नूर जाने को कहा गया है.

फिलहाल ये नन कोट्टम के कॉन्वेंट में बलात्कार पीड़िता के साथ रह रही है. हालांकि सभी नन ने ऐसा संकेत दिया है कि तबादले के आदेश के खिलाफ जाते हुए यहीं रहेंगी.

इनमें से एक नन ने ओरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई थी. बाद में सभी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विरोध-प्रदर्शन किया था.

पिछले साल जून में बिशप फ्रैंको मुलक्कल पर एक नन ने यह आरोप लगाया था कि बिशप ने 2014 से 2016 के बीच उनके साथ बलात्कार और यौन शोषण किया. इसके बाद काफी विरोध-प्रदर्शन के चलते 24 सितंबर को पुलिस ने बिशप को न्यायिक हिरासत में ले लिया था.

बाद में आरोपी को हाई कोर्ट से शर्त के साथ जमानत मिल गई थी.


ताज़ा ख़बरें