107 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी भीम चंद्र जाना का निधन


freedom fighter bhim chandra jani dies at the age of 107 due to prolonged illness

 

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भीमचंद्र जाना का निधन उम्र संबंधी बीमारी की वजह से पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिला में हो गया. वह 107 साल के थे.

उन्होंने अंतिम सांस अपने श्यामपुर पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले मारोतला स्थित आवास में ली.

उनकी पत्नी पहले ही गुजर चुकी हैं. उनके परिवार में छह बेटे और ऊछह बेटियां हैं.

जाना के छोटे बेटे अशोक जाना ने कहा कि उनके पिता पहली बार वर्ष 1930 में 17 साल की उम्र में विदेशी सामानों का विरोध करते हुए गिरफ्तार हुए थे.

उन्होंने बताया कि भीम चंद्र जाना को बंगाल के अन्य स्वतंत्रता सेनानी ‘नानू’ कहकर बुलाते थे.

उनके पोते कृष्णेनंदु जाना ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी को बाद में भारत सरकार ने सम्मानित भी किया था और वह जीवन पर्यन्त गांधीवादी बने रहे.

स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धांजलि देने के लिए स्थानीय विधायक कलीपाड़ा मंडल उनके घर पहुंचे. उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार रात में हुआ.


ताज़ा ख़बरें