जी-20 शिखर सम्मेलन: मोदी से मुलाकात के पहले ट्रंप ने बढ़ाया दबाव


Trump terminates preferential trade status for India under GSP

 

जी-20 देशों के शिखर सम्मेलन से ठीक पहले अमेरिका राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने भारत पर आरोप लगाया है कि वो अमेरिकी वस्तुओं पर बहुत अधिक कर लगा रहा है. ट्रंप ने कहा है कि वे इसको लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करेंगे. ट्रंप के इस बयान को अहम बैठक से पहले दबाव बनाने के तौर पर लिया जा रहा है.

ट्रंप ने अपने ट्वीट में कहा, “मैं प्रधानमंत्री मोदी से इस तथ्य पर बात करने लिए उत्सुक हूं कि भारत अमेरिका पर सालों से अधिक शुल्क लगा रहा है. यहां तक कि अभी हाल में ही शुल्क को और बढ़ा दिया गया है. ये अस्वीकार्य है और शुल्क निश्चित ही वापस लिया जाना चाहिए.”

जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान पहुंच चुके हैं. इस सम्मेलन में सम्मिलित बैठक से इतर प्रधानमंत्री मोदी कई देशों के शीर्ष नेताओं से द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे. इस दौरान वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप से भी मुलाकात करेंगे.

इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो भारत दौरे पर थे. जी-20 से पहले उनकी इस बैठक को काफी महत्व दिया गया. इस दौरान जीएसपी दर्जे से लेकर एच-1बी वीजा पर अहम बातचीत हुई. पोम्पियो के इस दौरे को जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारी के रूप में लिया जा रहा था.

जी-20 सम्मेलन में मोदी की ट्रंप से मुलाकात के दौरान व्यापार और सुरक्षा सहित तमाम महत्वपूर्ण द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत होने की संभावना है. बैठक से ठीक पहले ट्रंप ने ट्वीट कर भारत पर अधिक शुल्क लगाने का आरोप लगाया है. जानकारों के मुताबिक ट्रंप का ये बयान भारत पर दबाव बनाने की रणनीति के तहत दिया गया है.


ताज़ा ख़बरें