महाराष्ट्र में गणेश विसर्जन में कम से कम 18 की मौत


महाराष्ट्र में गणेश विसर्जन में कम से कम 18 लोगों की मौत

 

महाराष्ट्र में गणेश प्रतिमा के विसर्जन के दौरान डूबने की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी है.

‘अनंत चतुर्दशी’ के मौके पर 12 सितंबर को  शुरू हुए मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम मुबंई, पुणे और अन्य बड़े शहरों में सुबह तक जारी रहे.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि लोगों के डूबने की खबरें अमरावती, नासिक, ठाणे, सिंधुदुर्ग, रत्नागिरि, धुले, भंडारा, नांदेड़, अहमदनगर, अकोला और सतारा जिलों से मिली हैं.

उन्होंने बताया कि इन घटनाओं में कुल 18 लोगों की मौत हुई.

अमरावती में चार लोग डूब गए जबकि रत्नागिरी में तीन, नासिक, सिंधुदुर्ग और सतारा में दो-दो और ठाणे, धुले, बुलढाना, अकोला और भंदारा में एक-एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई.

वहीं, पड़ोस के ठाणे में कसारा निवासी 15 वर्षीय कल्पेश जाधव 12 सितंबर की शाम गणपति विसर्जन के दौरान डूब गया.

अमरावती के वटोले शुक्लेश्वर गांव में पूर्ना नदी में डूबने से चार लोगों की 12 सितंबर को मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि नासिक में दो लोगों की डूब कर मौत हो गई, तीन लोगों को बचा लिया गया जबकि एक व्यक्ति लापता है.

पुणे में नौ लोगों को विसर्जन के दौरान मुला और मुथा नदी किनारों के पास विभिन्न स्थानों से बचाया गया.

पुणे दमकल विभाग के प्रमुख प्रशांत रनपिसे ने कहा, ‘गणेश उत्सव के दौरान बांध से पानी छोड़ा गया था, इस वजह से महत्त्वपूर्ण केंद्रों पर बचावकारी उपाय एवं सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए थे.’

रनपिसे ने कहा कि विसर्जन के दौरान पुणे में कोई मौत नहीं हुई.

वहीं नवी मुंबई में सात लोगों को शॉर्ट सर्किट की वजह से चोटें आईं. एक अधिकारी ने बताया कि सभी घायल व्यक्ति खतरे से बाहर हैं.


ताज़ा ख़बरें