गौतम गंभीर बीजेपी में हुए शामिल


former indian cricketer gautam gambhir join bjp

 

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए हैं. गौतम गंभीर केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए.

बीजेपी में शामिल होने पर गौतम गंभीर ने कहा कि “में प्रधानमंत्री मोदी और उनकी कार्य शैली से बहुत प्रभावित हुआ हूं.”

इस मौके पर अरुण जेटली ने कहा,”बीजेपी में पहले से ज्यादा विस्तार हुआ है. जहां देश के अन्य हिस्सों में हम कमजोर थे अब वहां हमारा विस्तार हुआ है. हमारी पार्टी में गौतम गंभीर जैसे लोगों की जरुरत है  क्योंकि देश की बागडोर हमारी पार्टी और हमारे सहयोगियों के हाथों में है और रहेगी.

जेटली ने आगे कहा,” गौतम गंभीर एक प्रसिद्ध नाम है इन्होने देश और विदेश में बहुत बड़ा स्थान हासिल किया है”. गंभीर के बीजेपी में शामिल होने को महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें लोकसभा चुनाव में उतारने को लेकर पार्टी सही समय पर फैसला लेगी.

गौतम गंभीर ने भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से 58 टेस्ट मैच खेले हैं उन्होंने 4154 रन बनाए हैं, जिनमें 9 शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं.

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, गंभीर को नई दिल्ली सीट से उतारा जा सकता है, जहां से फिलहाल मीनाक्षी लेखी बीजेपी की सांसद हैं. उन्होंने कहा कि अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है.

जेटली ने कहा कि गंभीर दिल्ली में पले बढे़ हैं और पार्टी उनकी प्रतिभा का अधिकतम इस्तेमाल करेगी.

आज पार्टी में शामिल होने के बाद गंभीर ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से भी मुलाकात की.


ताज़ा ख़बरें