बम धमाके की आरोपी को टिकट देना लोकतंत्र पर हमला: शरद पवार


we will work as a responsible opposition says sharad pawar

 

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि बम धमाके की आरोपी को टिकट देना लोकतंत्र पर हमला है.

पवार ने कहा, “मालेगांव बम धमाके की आरोपी को टिकट देना लोकतंत्र को खत्म करने का प्रयास है. यह उस महिला के बारे में है जो मध्य प्रदेश से चुनी गई है. ”

शरद पवार बीजेपी और भोपाल की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर निशाना साध रहे थे. पवार ने कहा कि वो इस बात पर विश्वास नहीं कर सकते हैं कि कोई मुसलमान जुमे को बम धमाका कर सकता है क्योंकि जुमा उनके लिए पवित्र दिन होता है. उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए मुसलमानों को लेकर उन्होंने अपना विरोध दर्ज कराया है.

मालेगांव बम धमाके में कई लोगों की जान गई थी और इस मामले में मुंबई आतंक विरोधी दस्ते ने प्रज्ञा ठाकुर को गिरफ्तार किया था.

पिछले हफ्ते इस मामले में पूछताछ के सिलसिले में प्रज्ञा ठाकुर विशेष एनआईए कोर्ट में जज विनोद पडलकर के सामने पेश हुई थीं.

इस मामले में प्रज्ञा ठाकुर के साथ लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित, रिटायर्ड मेजर रमेश उपाध्याय, सुधाकर द्विवेदी, अजय राहिरकर, सुनील कुलकर्णी और सुधाकर चतुर्वेदी भी आरोपी हैं.


ताज़ा ख़बरें