आगजनी के बाद दोबारा चालू हुआ गोवा हवाई अड्डा


  goa airport closed for a few- hours due to fire after  fighter jet drops fuel tank during take off

 

गोवा हवाई अड्डे में दोपहर को आग लगने के बाद दोबारा चालू कर दिया गया है. आगजनी के बाद अस्थायी रूप से कुछ समय के लिए यहां उड़ानें रोक दी गईं थीं.

नौसेना के प्रवक्ता कैप्टन डीके शर्मा ने बताया कि फ्लाइट का संचालन दोबारा से चालू कर दिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि रनवे को जल्दी से दोबारा चालू करने के लिए आपातकालीन सेवाओं को रोका गया.

हवाई अड्डे पर नौसेना के लड़ाकू विमान के एक ड्रॉप टैंक के नीचे गिरने से यह हादसा हुआ था.

नौसेना के प्रवक्ता कैप्टन डी के शर्मा ने कहा मिग-29के के उड़ान भरते समय इसका ड्रॉप टैंक नीचे गिर गया था जिससे हवाई अड्डे के मुख्य रनवे पर आग लग गई थी.

उन्होंने कहा कि दोपहर दो बजे हुई घटना के बाद हवाई अड्डे को कुछ घंटों के लिये बंद कर दिया गया था.

गोवा हवाई अड्डे का इस्तेमाल नागरिक और सैन्य दोनों सेवाओं के लिए किया जाता है.

कैप्टन डी के शर्मा ने कहा कि हवाई अड्डे पर उड़ान सेवाएं जल्द-से-जल्द फिर शुरू करने के लिये हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.


ताज़ा ख़बरें