गोल्फर ज्योति रंधावा शिकार करने के आरोप में गिरफ्तार, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत


golfer jyoti randhawa arrested for poaching

 

गोल्फर ज्योति रंधावा और उनके एक साथी को मोतीपुर रेंज के जंगल में शिकार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. ज्योति रंधावा मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह के पूर्व पति हैं.

दुधवा कतर्नियाघाट टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर रमेश पांडेय ने बताया कि कतर्नियाघाट सेंचुरी से मिली प्राथमिक जानकारी के मुताबिक रंधावा और उनके साथियों पर जंगली मुर्गे का शिकार करने का आरोप है.

पाण्डेय ने बताया कि वन विभाग के अधिकारियों ने उनके कब्जे से सांभर की खाल, 0.22 बोर की राइफल, लग्जरी गाड़ी जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर—HR 26 DN 4299 है  और शिकार करने से संबंधित प्रतिबंधित उपकरण बरामद किए हैं.

रमेश पांडेय ने बताया कि दोनों के खिलाफ कतर्नियाघाट सेंचुरी की मोतीपुर रेंज में वन्यजीव संरक्षण कानून 1972 की धारा 9, 27, 29, 31, 32, 39, 44, 49, 50, 51 व 38-बी और फारेस्ट एक्ट 1927 की धारा 26, 52, 64 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

रंधावा के साथ पकड़ा गया महेश विराजदार नौसेना में कैप्टन रह चुका है. करीब चार साल पहले वित्तीय अनियमितता के आरोप में नेवी से उसका कोर्ट मार्शल किया गया था.

जानकारी के मुताबिक रंधावा का दुधवा कतर्निया वन क्षेत्र में फार्म हाउस है. पिछले दो तीन दिनों से रंधावा और उसके साथी वन क्षेत्र में घूम रहे थे.

46 साल के ज्योति रंधावा ने बतौर गोल्फ खिलाड़ी करियर की शुरुआत 1994 में एशियन टूर से की थी. वह 2004 से 2009 के बीच आधिकारिक रूप से दुनिया भर के 100 गोल्फ खिलाड़ियों की सूची में भी रह चुके है.

रंधावा ने चित्रांगदा सिंह से 2004 में शादी की थी. दस साल के बाद 2014 में उन दोनों ने तलाक ले लिया.


ताज़ा ख़बरें