सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों को अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले की जानकारी दी


spg amendmend bill passed in rajya sabha

 

भारत ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों (पी-5) के राजनयिकों को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और राज्य को दो केंद्र शासित हिस्सों में बांटने के अपने फैसले के बारे में जानकारी दी.

सरकारी सूत्रों ने बताया कि विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने कई अन्य देशों के राजनयिकों को भी जम्मू कश्मीर से संबंधित फैसले के बारे में अवगत कराया.

मामले में राजनयिक समुदाय के सदस्यों द्वारा रुचि जताए जाने के मद्देनजर विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने पी-5 देशों सहित विभिन्न देशों के राजनयिकों को फैसले के बारे में जानकारी दी.

इससे पहले राज्यसभा में अनुच्छेद 370 के हटाए जाने संबंधी बिल को 61 मतों के मुकाबले 125 मतों से मंजूरी मिली.


Big News