सरकारी कर्मियों को हड़ताल पर नहीं जाने की चेतावनी


Government warns employees not to strike

  प्रतीकात्मक छवि

नई पेंशन नीति के खिलाफ केन्द्रीय कर्मचारी 13 मार्च को हड़ताल पर जा रहे हैं. केन्द्र सरकार के  कार्मिक मंत्रालय ने कर्मचारियों को हड़ताल नहीं करने को लेकर चेतावनी जारी की है.

मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि नेशनल जाइंट काउंसिल ऑफ एक्शन (एनजेसीए) 13 मार्च को नई दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना और प्रदर्शन करने जा रही है. लेकिन नियमों के मुताबिक सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल पर रोक लगाई गई है. इसमें सामूहिक छुट्टी, देर से आना या हड़ताल और प्रदर्शन से जुड़ा कोई भी कार्यक्रम शामिल हैं.

मंत्रालय की ओर से कहा गया है, “हड़ताल में किसी भी तरह से शामिल होने वाले कर्मचारियों के वेतन में कटौती के साथ-साथ अनुशासनात्मक कर्रवाई की जा सकती है.”

अधिकारियों को निर्देश दिया गया है, “अधिकारियों से आग्रह किया जाता है कि हड़ताल के समय में  किसी भी कर्मचारियों को किसी भी तरह की छुट्टी नहीं दी जाए और काम करने के इच्छुक कर्मचारियों की प्रवेश पर कोई रोक नहीं लगाई जाए.”

अंग्रेजी अखबार द मिंट में छपी खबर के मुताबिक, मंत्रालय ने कार्यालय में उपस्थित नहीं रहने वाले सभी कर्मचारियों की सूची मांगी है.

इसके साथ ही कार्मिक मंत्रालय की ओर से केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के अधिकारियों को हड़ताल के दिन अतिरिक्त चौकसी और सुरक्षा बल तैनात करने को कहा गया है.


ताज़ा ख़बरें