निजी क्षेत्र के लिए खुलेंगी सरकारी डिफेंस टेस्ट सुविधाएं: राजनाथ सिंह
निजी क्षेत्र द्वारा लंबे समय से रक्षा क्षेत्र में विनिर्माण के लिए बराबर का मौका देने की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घोषणा की है कि जल्द ही सरकारी और दूसरी सेवाओं की टेस्ट सुविधाएं निजी क्षेत्र के लिए खोल दी जाएंगी.
राजनाथ सिंह ने कहा, “स्वदेशी विनिर्माण में हिस्सा ले रहे हितधारकों की टिप्पणियों को शामिल करने के बाद हमने सरकार की टेस्ट सुविधाओं को निजी क्षेत्र के लिए खोलने वाले प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है.”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारतीय वायु सेना और सोसाइटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स द्वारा ‘वायुसेना के आधुनिकीकरण और स्वदेशीकरण’ शीर्षक से आयोजित सेमिनार को संबोधित कर रहे थे.
रक्षा मंत्री ने कहा कि भारतीय वायु सेना तकनीकि रूप से उन्नत और प्रबल है. उन्होंने कहा कि हाल ही में की गईं एयर स्ट्राइक्स वायु सेना की पहुंच और घातकता को दर्शाती हैं.
राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि सरकार का एक औपचारिक आदेश इस क्षेत्र में टेस्ट सुविधाओं के प्रयोग के लिए निजी क्षेत्र की सभी बाधाओं को हटा देगा.
पिछले काफी समय से भारतीय विनिर्माणकर्ता बड़े-बड़े मिलिट्री प्लेटफॉर्म्स का निर्माण कर रहे हैं लेकिन टेस्ट रेंज सुविधा उपलब्ध ना होने के कारण वे इन्हें सुधार नहीं पा रहे हैं, इसकी वजह से उन्हें हार्डवेयर विदेश ले जाना पड़ रहा है.