सरकार ने सिविल सर्विसेज में सामान्य वर्ग की आयु सीमा घटाने से किया इनकार


govt will not change maximum age limit for civil services exam

  ANI

यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए राहत की खबर है. नीति आयोग ने सरकार को सौंपी अपनी एक रिपोर्ट में सामान्य वर्ग के सिविल सर्विसेज अभ्यार्थियों की आयु सीमा घटाकर 27 साल करने का सुझाव दिया था. इसके जवाब में केंद्र सरकार ने नीति आयोग के सुझाव को मानने से इनकार कर दिया है. सरकार ने ऐसी किसी भी संभावना से इनकार किया है.

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, “फिलहाल सरकार ऐसा कुछ भी नहीं करने जा रही है. सिविल सर्विस के लिए अधिकतम उम्र सीमा में किसी भी तरह का बदलाव नहीं होगा.”

संबंधित खबर – सामान्य वर्ग के लिए सिविल सर्विसेज परीक्षा की उम्र घटे: नीति आयोग

बीते हफ्ते नीति आयोग ने सिविल सर्विसेज के सामान्य वर्ग के अभ्यार्थियों की अधिकतम आयु कम करने के लिए सरकार से सिफारिश की थी. आयोग ने सरकार को सुझाव दिया था कि सिविल सर्विसेज में सामान्य वर्ग के अभ्यार्थियों के लिए वर्तमान आयु 32 साल से घटाकर 27 साल होनी चाहिए. आयोग ने कहा था कि यह नियम साल 2022-23 तक लागू कर दिया जाना चाहिए.


ताज़ा ख़बरें