ग्रेटा टुनबर्ग को टाइम ने ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ चुना


greta thunberg gets 'Time Person of the Year' Award

 

मशहूर पत्रिका टाइम ने पर्यावरण संकट के ऊपर काम करने वाली कार्यकर्ता ग्रुेटा टुनबर्ग को पर्सन ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा है. स्वीडन की रहने वाली 16 साल की ग्रेटा टुनबर्ग जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लगातार बढ़ रहे युवा आंदोलन का वैश्विक चेहरा बन चुकी है.

ग्रेटा उस वक्त वैश्विक पैमाने पर सुर्खियों में आई थीं जब उन्होंने संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन में वैश्विक नेताओं को जलवायु परिवर्तन से निपटने में नाकाम रहने पर फटकार लगाई थी.

न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन को संबोधित करते हुए 16 साल की टुनबर्ग ने वैश्विक नेताओं पर ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन से निपटने में नाकाम होने पर उनकी पीढ़ी से विश्वासघात करने का आरोप लगाया था.

इससे पहले ग्रेटा टुनबर्ग ने जलवायु संकट के मुद्दे पर आवाज उठाने के लिए मिलने वाला एनवायरमेंटल अवार्ड लेने से इंकार दिया था. ग्रेटा ने उस वक्त कहा था कि जलवायु आंदोलन के लिए विज्ञान को सुनने समझने की जरूरत है, न कि अवॉर्ड लेने की.


ताज़ा ख़बरें