201 किसानों के नरसंहार के मामले में 5,160 साल की सजा


In Kozhikode, Kerala, the police have arrested EK Usman in an alleged triple talaq case

 

ग्वाटेमाला की एक अदालत ने बुधवार को एक पूर्व सैनिक को गृह युद्ध के दौरान 201 किसानों के नरसंहार के मामले में 5,160 साल की जेल की सजा सुनाई है. यह नरसंहार किसी भी अमेरिकी देशों में गृह युद्ध की सबसे नृशंस घटनाओं में से एक है.

अदालत ने सांतोस लोपेज को नरंसहार में 171 लोगों की हत्या का दोषी पाया और प्रत्येक के लिए 30-30 साल यानि कुल 5,130 साल की सजा सुनाई. उसे एक बच्चे की हत्या के सिलसिले में 30 साल की अतिरिक्त सजा मिली. सजा सांकेतिक है क्योंकि ग्वाटेमाला में जेल की सजा की अधिकतम अवधि 50 वर्ष है.

लोपेज कैबिल नाम के अमेरिका द्वारा प्रशिक्षित जवाबी कार्रवाई बल का सदस्य था. उसे अमेरिका में गिरफ्तार किया गया था और 2016 में निर्वासित कर दिया गया था.

जांच के मुताबिक, लोपेज उस दल का सदस्य था जिसने दिसंबर 1982 में मेक्सिको की सीमा से लगे ग्वाटेमाला के दोस एरेस क्षेत्र में नरसंहार किया था.

संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, 1996 तक चले ग्वाटेमाला के गृह युद्ध के दौरान करीब 2 लाख लोग मारे गए या लापता हो गए थे.


ताज़ा ख़बरें