बीजेपी को दें वोट वर्ना ‘मोदी साहब’ कर रहे कैमरे से निगरानी: बीजेपी विधायक


gujrat bjp mla threatens voter to vote bjp

  फेसबुक

सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद चुनाव आयोग ने नेताओं की गलत बयानबाजी के खिलाफ कुछ कार्रवाई जरूर की है, लेकिन इसका कोई खास असर दिख नहीं रहा है. अब गुजरात की बीजेपी सरकार के एक विधायक ने वोटरों को धमकी दे डाली है. फिलहाल चुनाव आयोग ने विधायक को नोटिस भेजा है.

दरअसल गुजरात में बीजेपी विधायक रमेश कटारा ने वोटरों से कमल यानी बीजेपी के चुनाव चिह्न वाला बटन दबाने को कहा. उन्होंने कहा मोदी ने बूथ में कैमरे लगवा रखे हैं, जो पार्टी उम्मीदवार को वोट नहीं देंगे मोदी उनके गांव को काम देना बंद कर देंगे.

कटारा दाहोद लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी उम्मीदवार के लिए प्रचार कर रहे थे. दाहोद गुजरात की चार अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीटों में से एक है. गुजरात की सभी 26 सीटों पर आगामी 23 अप्रैल को वोट डाले जाने हैं.

दाहोद जिले के चुनाव अधिकारी वीके खरादी ने कहा, “हमने वीडियो देखने के बाद आज कटारा को नोटिस भेज दिया है. उनसे एक दिन के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा गया है.”

एक वीडियो क्लिप में फतेपुरा से विधायक कटारा को ये बयान देते हुए देखा जा रहा है. इसमें वे वोटरों को धमकी भरे अंदाज में बीजेपी उम्मीदवार को वोट देने की बात कह रहे हैं.

इस वीडियो में वे कह रहे हैं, “इस बार मोदी ने बूथ पर कैमरे लगवा रखे हैं, इसलिए कमल के चिह्न वाला बटन ही दबाएं. वहां बैठे-बैठे वो जान जाएंगे कि किसने बीजेपी को वोट दिया है किसने कांग्रेस को.”

कटारा वीडियो में कह रहे हैं, “अगर आपके बूथ पर बीजेपी को वोट कम मिले तो आपके गांव को विकास के काम कम मिलेंगे. मोदी साहब को वहीं से पता चल जाएगा कि किसने गलत किया है. वहां आपके फोटो इलेक्शन कार्ड, आधार कार्ड और राशन कार्ड पर भी मौजूद हैं.”

हालांकि बाद में कटारा इस बयान से मुकर गए. उन्होंने इस वीडियो को फर्जी बताया.


ताज़ा ख़बरें