इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न के लिए नामित हुईं ‘गली बॉय’ और ‘अंधाधुन’


gully boy and andhadhun nominated for best film in indian film festival in melbourne

 

इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न ने अपने वार्षिक पुरस्कार समारोह के लिए रणवीर सिंह-आलिया भट्ट की ‘गली बॉय’और आयुष्मान-तब्बू के अंधाधुन को नामित किया गया है. इन दोनों फिल्मों को सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की श्रेणी में नामित किया गया है.

ज़ोया अख्तर की ‘गली बॉय’ को काफी प्रशंसा मिली थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन किया. यह रणवीर सिंह की लगातार तीसरी हिट फिल्म थी. दूसरी ओर महज 800 स्क्रीन पर रिलीज होने के बावजूद ‘अंधाधुन’ भी हिट रही थी.

फेस्टिवल में 21 भाषाओं की 58 से अधिक फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी. इसके बाद 8 अगस्त को एन्युअल अवार्ड नाइट पलाइस थिएटर में आयोजित होगी.

सर्वश्रेष्ठ इंडी फिल्म
विडो ऑफ साइलेंस,बुलबुल कैन सिंग,द गोल्ड-लेडेन शीप एंड द सेक्रेड माउंटेन,नामदेव भाऊ,भोंसले,चुस्किट,भोगा खिड़क.

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक

अंधाधुन के लिए श्रीराम राघवन,गली बॉय के लिए जोया अख्तर,सुपर डीलक्स के लिए त्यागराजन कुमारराजा,बुलबुल कैन सिंग के लिए रीमा दास,विडो ऑफ साइलेंस के लिए प्रवीण मोरछले,भोगा खिड़की के लिए जाहनू बरुआ ,सोनचिड़िया के लिए अभिषेक चौबे

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री
अंधाधुन के लिए तब्बू,बधाई हो के लिए नीना गुप्ता,गली बॉय के लिए आलिया भट्ट,अहा रे के लिए रितुपर्णा सेनगुप्ता,चुस्किट के लिए जिग्मेत दीवा ल्हामो,भोगा खिड़की के लिए ज़रीफ़ा वाहिद.

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता
अंधाधुन के लिए आयुष्मान खुराना, गली बॉय के लिए रणवीर सिंह, सुपर डीलक्स के लिए विजय सेतुपति, भोंसले के लिए मनोज बाजपेयी, बिल्ला के लिए अमिताभ बच्चन, उरी के लिए विक्की कौशल


ताज़ा ख़बरें