‘गली बॉय’ को भारत की ओर से ऑस्कर के लिए भेजा जाएगा


Gully Boy selected for Oscar award from India

 

जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय को 92वें एकेडमी अवार्ड के लिए भारत की ओर से  भेजा गया है. आलिया भट्ट और रणवीर सिंह अभिनित इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म की कैटगरी में भेजा गया है. एकेडमी अवार्ड को ऑस्कर अवार्ड भी कहते हैं.

भारत के साथ-साथ कई देशों ने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए अपनी फिल्म की घोषणा कर दी है. जापान की ओर से माकोटो शिनकाई वेदरिंग विद यू और दक्षिण कोरिया से द 2019 पाल्म द ऑर विनिंग, पैरासाइट को इस कैटगरी के लिए भेजा गया है. ईरान की ओर से काउरोश अटाई और अजादेह मौसावी की डॉक्यूमेंट्री फिल्म फिंन्डिग फैरिडेह को चुनकर भेजा गया है. इसके साथ ही नीदरलैंड ने इस कैटगरी के लिए मरवाना केजारी इन इंस्टिंक्ट को भेजा है.

पिछले साल भारत की ओर से आधिकारिक तौर पर 91वें एकेडमी अवार्ड के लिए विलेज रॉकस्टार को भेजा गया था. इस फिल्म की शूटिंग हाथ के कैमरे से हुई थी.

अबतक भारत में बनी केवल तीन फिल्में ऑस्कर के लिए अंतिम चरण तक पहुंच पाई हैं. महबूब खान की मदर इंडिया(1957), मीरा नायर की सलाम बॉम्बे(1988) और आशुतोष गोवारिकर की लगान(2011) अंतिम चरण में पहुंची थी.

नौ फरवरी, 2020 को अमेरिका के लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थियेटर में 92वें एकेडमी अवॉर्ड का चुनाव हुआ था.


ताज़ा ख़बरें