गुरुग्राम हमला: पीड़ित परिवार ने सामूहिक खुदकुशी करने की धमकी दी


gurugram family, who was attacked by mob, threatens mass suicide over police 'inaction'

 

हरियाणा के गुरुग्राम हमले के पीड़ित परिवार ने सामूहिक रूप से खुदकुशी करने की धमकी दी है. परिवार की ओर से कहा गया है कि उन पर एफआईआर वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है. परिवार के मुताबिक स्थानीय नेताओं के ‘प्रभाव’ में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है.

खबरों के मुताबिक होली के दिन क्रिकेट को लेकर हुए विवाद के चलते 40 से अधिक लोगों ने मोहम्मद अख्तर के घर पर हमला कर दिया था. इस हमले में परिवार के लोगों को बुरी तरह से पीटा गया था. इस हमले की वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गई थी.

अख्तर ने कहा, ‘‘ हमले की वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद मामला अब सार्वजनिक है. फिर भी पुलिस 35 से ज्यादा गुंडों को गिरफ्तार करने में नाकाम रही है. अगर पुलिस और जिला प्रशासन हमारी मदद नहीं करते हैं तो हमारे पास सामूहिक रूप से खुदकुशी करने के सिवा कोई और विकल्प नहीं रह जाएगा.’’

परिवार ने सोहना के एसडीएम को एक ज्ञापन देकर मामले की जांच में तेजी लाने की गुजारिश की है. परिवार ने कहा है कि इंसाफ नहीं हुआ तो वे सामूहिक रूप से खुदकुशी कर लेंगे.

अख्तर ने कहा, ‘‘ हम घटना के पीड़ित हैं, लेकिन गुरुग्राम पुलिस ने हमारे परिवार के दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है जो हम पर दबाव बनाने की कोशिश है.’’

उधर पुलिस उपायुक्त हिमांशु गर्ग ने कहा कि हमने अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया है और अन्य तलाश की जा रही है. हम किसी का पक्ष नहीं ले रहे हैं.


Big News