हज्जा अल मंसूरी अंतरिक्ष जाने वाले पहले अरब बने


Hajjah al-Mansuri became the first Arab to go to space

 

कजाकस्तान के बायकोनूर अंतरिक्ष केंद्र से एक रॉकेट बुधवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के लिए रवाना हुआ जिसमें एक अमीराती, एक रूसी और एक अमेरिकी नागरिक सवार हैं.

सोयूज रॉकेट में सवार संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के हज्जा अल मंसूरी आईएसएस जाने वाले पहले अरब व्यक्ति हैं.

रॉकेट अंतरराष्ट्रीय समयानुसार अपराह्न एक बजकर 57 मिनट पर रवाना हुआ.

मंसूरी (35) के साथ रूसी नागरिक ओलेग स्क्रिपोच्का तथा नासा की अंतरिक्ष यात्री जेसिका मीर भी रॉकेट में सवार हैं.

प्रक्षेपण के छह घंटे बाद उनके आईएसएस पहुंच जाने की उम्मीद है.

रॉकेट की रवानगी के सात मिनट बाद नासा के टेलीविजन पर एक प्रस्तोता ने कहा कि यात्रा के लिए सबकुछ सामान्य ढंग से चल रहा है.

रूस की अंतरिक्ष एजेंसी ‘रोसकोस्मोस’ ने ट्वीट किया कि अंतरिक्ष यान पृथ्वी की कक्षा में सफलतापूर्वक पहुंच गया.


ताज़ा ख़बरें