एचएएल अध्यक्ष ने कहा देश में बन सकते थे राफेल विमान


hal capable to make rafale says r madhavan

 

सरकार लगातार राफेल सौदे में अनिल अंबानी का बचाव करती रही है. सरकार की ओर से कई मौकों पर यहां तक कहा गया कि एचएएल राफेल जैसे विमान के निर्माण में सक्षम नहीं है. इसलिए इस विमान में रिलायंस को साझेदार बनाया गया. लेकिन एचएएल के अध्यक्ष आर माधवन ने यह कहकर कि एचएएल राफेल विमान बनाने में सक्षम है, सरकारी दावे को गलत साबित कर दिया है.

माधवन उयपुर में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. माधवन ने संवाददाताओं के सवाल के जवाब कहा, ‘‘जब (शुरू में) राफेल की बात चल रही थी तो एचएएल सक्षम था.

लेकिन सरकार ने जल्द से जल्द उसे हासिल करने की आवश्यकता को देखते हुए 36 विमान खरीदने का सौदा किया. 36 विमानों को यहां पर बनाने का सवाल ही नहीं उठता है. यदि पहले की भांति होता तो कुछ विमान हम खरीदते, कुछ यहां पर बनाते.’’

इस तरह खुले तौर पर यूपीए के समय किए गए सौदे को वह बेहतर कहने से बचे, लेकिन इशारों में उन्होंने उस सौदे में तकनीकी आयात करने के प्रावधान को बेहतर बताया. गौरतलब है कि यूपीए के समय हुए सौदे में एचएएल को फ्रांसीसी कंपनी दसां के साथ साझीदार के रूप में चुना गया था. उस सौदे में तकनीकी आयात करने की बात पर भी सहमति बनी थी.

तकनीकी के आयात के साथ ही एचएएल खुद से विमान का निर्माण करने में सक्षम होता. माधवन का इशारा इसी बात की ओर था.

इसके साथ ही माधवन ने इस मामले ज्यादा बोलने से इनकार कर दिया. उनका कहना था कि अब एचएएल इस सौदे का हिस्सेदार नहीं है, इसलिए वह इस मामले में ज्यादा नहीं बोल सकते हैं.


Big News