आतंकी सरगना ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन की मौत


hamza bin laden was a big threat to us says trump

 

अमेरिकी मीडिया के मुताबिक आतंकी सरगना ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन की मौत हो चुकी है. माना जाता है कि हमजा अलकायदा की बागडोर अपने हाथों में संभालने की कोशिश में जुटा था. ओसामा बिन लादेन एक अमेरिकी कार्रवाई में पहले ही मारा जा चुका है.

एनबीसी रिपोर्ट के मुताबिक तीन अमेरिकी अधिकारियों ने खुफिया सूचना के हवाले से कहा है कि हमजा की मौत हो चुकी है. न्यूयॉर्क टाइम्स भी तीन अज्ञात अधिकारियों के हवाले से लिखता है कि पिछले दो सालों में किसी समय हमजा मारा जा चुका था, मौत की पुष्टि करने में समय लगा है.

इस रिपोर्ट के मुताबिक 30 वर्षीय हमजा की मौत के पीछे अमेरिकी हाथ है. खबरों के मुताबिक हमजा एक बार फिर से अलकायदा की धाक जमाने का प्रयास कर रहा था. पिछले काफी समय से पश्चिमी देश उसके निशाने पर थे.

माना जाता है कि हमजा अफगानिस्तान से लगे पाकिस्तानी आदिवासी इलाके में कहीं छिपा हुआ था.

अलकायदा मामलों के जानकार पीटर बर्जेन कहते हैं, “अलकायदा के लोग हमजा को ओसामा का उत्तराधिकारी बनाने के लिए तैयार कर रहे थे.” पीटर के मुताबकि, “संगठन के भीतर जवाहिरी की स्वीकार्यता एक असरदार नेता की तरह नहीं थी, इसलिए वे लोग हमजा को नेतृत्व संभालने के लिए तैयार कर रहे थे.”

हालांकि हमजा ने बीते कुछ समय में सार्वजनिक बयान जारी किए हैं, लेकिन पीटर नहीं मानते कि हमजा अलकायदा का सक्रिय नेता था. इस दौरान अलकायदा यमन, सीरिया और अफ्रीका में सक्रिय रहा है.

लेकिन अलकायदा की वह शाखा जो अमेरिकी वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले की जिम्मेदार बताई जाती है, काफी समय से किसी बड़ी कार्रवाई में सामने नहीं आई है.

पीटर सवाल करते हैं, “क्या सच में उसने कुछ किया है? क्या उसे कोई महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए देखा गया है? ये एक रोचक सवाल है.”

मीडिया के मुताबिक जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से हमजा की मौत पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

दूसरी ओर व्हाइट हाउस ने भी इस मामले पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है.

पिछली बार मार्च 2018 में हमजा सार्वजनिक रूप से एक वीडियो में सामने आया था, तब उसने सऊदी अरब को धमकाया था और अरब प्रायद्वीप के लोगों से विद्रोह करने का आग्रह किया था.


ताज़ा ख़बरें