बीजेपी सांसद हरीश मीना ने थामा कांग्रेस का दामन


on harish meena join congress

 

राजस्थान विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी को एक और झटका लगा है. राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मौजूदगी में दौसा के सांसद हरीश मीणा ने कांग्रेस का दामन थाम लिया.

कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के बाद मीणा ने कहा, “मैं बिना किसी शर्त के, कांग्रेस में शामिल हुआ हूं. कांग्रेस मेरा घर है और मैं अपने घर में वापस आया हूं.”

इससे पहले, मीणा का कांग्रेस में स्वागत करते हुए गहलोत ने कहा, “पूरे देश में कांग्रेस में शामिल होने के लिए लोगों की कतार लग गई. आज इसी क्रम में मीणा बिना किसी शर्त के, पार्टी में शामिल हुए हैं.”

उन्होंने कहा कि मीणा के आने से राजस्थान में पार्टी मजबूत होगी.

इस मौके पर पायलट ने कहा कि मीणा का परिवार पुराना कांग्रेसी रहा है और उनके आने से पार्टी को ताकत मिलेगी. उन्होंने कहा, “राजस्थान से वसुंधरा राजे सरकार की विदाई होने जा रही है. बीजेपी कुछ भी कर ले, राजस्थान की जनता उसे सत्ता से हटाएगी.”

आईपीएस के पद से सेवानिवृत मीणा साल 2014 में बीजेपी में शामिल हुए थे. वो मार्च 2009 से दिसंबर 2009 तक राजस्थान के डीजीपी रह चुके हैं. उन्हें इंडियन पुलिस मेडल और राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जा चुका है.

हाल ही में बीजेपी के दिग्गज नेता जसवंत सिंह के बेटे और पूर्व विधायक मानवेन्द्र सिंह ने कांग्रेस ज्वाइन किया था. उन्होंने 2013 के विधानसभा चुनाव में बाड़मेर के सिओ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर जीत हासिल की थी.


Big News