विधानसभा चुनाव के बाद जन विरोधी बीजेपी सरकार का अंत हो जाएगा: हुड्डा


haryana assembly elections congress leader bhupinder singh hooda files his nomination

 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि 21 अक्टूबर के विधानसभा चुनाव के बाद हरियाणा में ‘जन विरोधी’ बीजेपी सरकार का अंत हो जाएगा. हुड्डा ने कहा कि लोगों ने विपक्षी दल (कांग्रेस) को सत्ता में लाने के लिए अपना मन बना लिया है.

हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के नेता हुड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से किए गए झूठे वादे लोगों के सामने उजागर हो चुके हैं.

गरही सांपला किलोली निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करने के बाद कांग्रेस नेता ने कहा, “बीजेपी नेता अबकी बार 75 पार की बात करते हैं, जबकि लोग कह रहे हैं अबकी बार कांग्रेस की सरकार.”

पर्चा भरने के लिए निकलने से पहले हुड्डा ने अपने आवास पर हवन भी किया.

उनके साथ उनकी पत्नी आशा हुड्डा और पुत्र दीपेंद्र सिंह हुड्डा सहित परिवार के सदस्य और कांग्रेस के कुछ नेता भी थे.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “किसानों, श्रमिकों, व्यापारियों और सरकारी कर्मचारियों सहित समाज का सभी तबका बीजेपी की जन विरोधी नीतियों से प्रभावित हुआ है.”

उन्होंने कहा, “धन लेकर नौकरी घोटाला और अवैध खनन घोटाला सहित कई घोटाले हुए हैं. उन्होंने एक भी वादा नहीं निभाया लेकिन इवैंट मैनेजमेंट और सपने दिखाने में बीजेपी माहिर है.”

उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में बीजेपी नेतृत्व वाली जन विरोधी सरकार के गिनती के दिन बचे हैं और लोगों ने उसे सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है.

रोहतक के पूर्व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि हरियाणा में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस मजबूत स्थिति में है.


ताज़ा ख़बरें