हरियाणा: स्कॉलरशिप घोटाले का भंडाफोड़ करने वाले आईएएस अधिकारी का तबादला


Haryana: IAS officer transferred who busted for scholarship scam

 

हरियाणा में करोड़ों रुपये के अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों की पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप घोटाले का भंडाफोड़ करने वाले आईएएस अधिकारी का उनके विभाग से तबादला कर दिया गया है. अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग विभाग के निदेशक एवं विशेष सचिव रहते हुए संजीव वर्मा ने चार अधिकारियों को निलंबित कर यह घोटाला सामने लाया था.

अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के निदेशक और विशेष सचिव संजीव वर्मा को अभिलेख विभाग में विशेष सचिव और निदेशक नियुक्त किया गया है. 27 जून को इस संबंध में आदेश जारी किया गया है.

बयान के अनुसार लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) की विशेष सचिव आईएएस अधिकारी गीता भारती अब अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की निदेशक एवं विशेष सचिव होंगी.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पिछले महीने करोड़ों रुपये के पोस्टमैट्रिक स्कॉलरशिप घोटाले की जांच का आदेश दिया था.

आरोप लगा था कि अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों से जुड़ी पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप की धनराशि लाभार्थियों के आधार नंबर में बदलाव कर फर्जी आधार संबद्ध खातों में धनराशि भेजी गई.


ताज़ा ख़बरें