कर्नाटक: ऑडियो क्लिप मामले की होगी एसआईटी जांच


 

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने ऑडियो क्लिप विवाद में सच्चाई को सामने लाने के लिए एसआईटी जांच की घोषणा की है.

कुमारस्वामी की तरफ से जारी कथित ऑडियो क्लिप में बीएस येदियुरप्पा एक जेडीएस विधायक के बेटे से बातचीत कर रहे हैं. इसमें येद्दयुरप्पा उनके पिता को 25 लाख और मंत्री पद देने का प्रस्ताव दे रहे हैं.

इस विवाद में विधानसभा अध्यक्ष का नाम भी शामिल है.

इस मामले की जांच के लिए विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया था. जिसके बाद मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने मामले की जांच 15 दिन में पूरी करने का आदेश दिया है.

सदन के सभी सदस्यों ने कहा कि अध्यक्ष को उनकी ईमानदारी के लिए जाना जाता है और उनके पद की गरिमा की रक्षा की जानी चाहिए.

कुमारस्वामी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ आरोप को लेकर वह भी दुखी हैं. और एसआईटी गठित करने के उनके सुझाव को स्वीकार किया जाता है.

कथित ऑडियो क्लिप जारी होने के बाद येदियुरप्पा ने कहा था कि यदि आरोप साबित हो जाते हैं तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे.


ताज़ा ख़बरें