पाकिस्तान से आ रही 2700 करोड़ मूल्य की हेरोइन अटारी बॉर्डर पर बरामद


Heroin worth Rs 2700 crore coming from Pakistan recovered on Atari border

 

सीमा शुल्क विभाग ने अटारी बॉर्डर पर 2700 करोड़ रुपये मूल्य की 532 किलोग्राम हेरोइन की खेप बरामद की है. सेंधा नमक की बोरियों से भरे ट्रक में हेरोइन पाकिस्तान से छुपाकर लाई जा रही थी. जांच में 52 किलोग्राम संदिग्ध मादक पदार्थ भी पकड़े गए हैं.

सीमा शुल्क (निवारक) आयुक्त दीपक कुमार गुप्ता ने बताया कि 52 किलोग्राम संदिग्ध मादक पदार्थ भी सैकड़ों नमक की बोरियों के साथ एक ट्रंक में एकीकृत चेक पोस्ट के रास्ते होकर पाकिस्तान से अटारी पहुंचा था.

अधिकारी ने बताया कि कहा कि नमक की खेप ले जाने वाला एक ट्रक 29 जून को अटारी आया, जिसमें तलाशी के दौरान जांच अधिकारियों को हेरोइन के कई पैकेट बरामद हुए.

उन्होंने कहा, “अंतरराष्ट्रीय संगठित ड्रग की तस्करी के कारोबार का पर्दाफाश करते हुए अमृतसर के कस्टम निवारक आयुक्त ने 532 किलोग्राम हेरोइन और 52 किलो संदिग्ध मादक पदार्थ आईसीपी, अटारी पर बरामद की है.”

गुप्ता ने कहा कि यह अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है.

उन्होंने बताया अंतरराष्ट्रीय बाजार में पकड़ी गई हेरोइन की कीमत 2,700 रुपये आंकी गई है.


ताज़ा ख़बरें