हिलेरी क्लिंटन नहीं लड़ेंगी राष्ट्रपति चुनाव


Hillary Clinton Will not Fight Presidential Elections

 

अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि वह 2020 के राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में शामिल नहीं होंगी. हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि वह राजनीति में बनी रहेंगी.

उन्होंने एक साक्षात्कार के दौरान चुनाव प्रचार की संभावना से इनकार किया. यह साक्षात्कार न्यूयॉर्क टीवी चैनल न्यूज 12 ने चार मार्च को  प्रसारित किया है.

अमेरिका में साल 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने  हिलेरी क्लिंटन को हराया था.

हिलेरी क्लिंटन ने कहा, “मैं जिन बातों में यकीन करती हूं उनपर काम करना एवं बोलना और उनके समर्थन में खड़ा होना जारी रखूंगी.”

उन्होंने कहा, “हमारे देश में क्या कुछ दांव पर लगा है, जिस तरह की चीजें फिलहाल हो रही हैं वह मुझे बहुत परेशान कर रही हैं.”

क्लिंटन ने कहा कि उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने की चाह रखने वाले कई दावेदारों से बात की है और उनसे कहा है, “किसी भी चीज को कम आंकने की गलती न करें भले ही हमारे पास ट्रंप प्रशासन द्वारा तोड़े गए वादों एवं वास्तविक समस्याओं की सूची बहुत लंबी है.”

संबंधित खबरें: राष्ट्रपति चुनाव के लिए दावेदारी पेश करेंगे बर्नी सैन्डर्स


ताज़ा ख़बरें