वर्ल्ड चैम्पियनशिप में क्वालिफाइ करने में असफल रहीं हिमा दास


Hima Das will not participate in Indian Grand Prix World Championship

  Twitter

भारतीय धावक हिमा दास वर्ल्ड चैम्पियनशिप की 400 मीटर की रेस में हिस्सा नहीं लेंगी. हिमा ने जुलाई के महीने में लगातार छह गोल्ड मेडल जीत कर नया रिकॉर्ड बनाने वाली भारतीय धावक हैं.

तमाम कोशिकों के बावजूद हिमा वर्ल्ड चैम्पियनशिप के इवेंट में क्वालिफाइंग मार्क हासिल करने में असफल रहीं.

इस दौरान हिमा का 400 मीटर की रेस में बेस्ट प्रदर्शन 52.09 सेकंड था, जो उन्होंने चेक रिपब्लिक में बनाया था. वहीं वर्ल्ड चैम्पियनशिप का क्वालिफाइंग मार्क 51.08 सेकंड हैं.

वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए मुकाबला 28 सितंबर से 6 अक्टूबर तक दोहा में होने वाला है. वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए 16 सितंबर तक खिलाड़ी इंटरनेशनल इवेंट में अच्छा प्रदर्शन कर क्वालिफाई कर सकते हैं. इसके पहले सिर्फ इंडियन ग्रांप्री ही क्वालिफाइंग टूर्नामेंट है.

भारत के अब तक 19 खिलाड़ी वर्ल्ड चैम्पियनशिप के अलग-अलग इवेंट में अब तक क्वालीफाई कर चुकें हैं.

वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए मुकाबले 28 सितंबर से 6 अक्टूबर तक दोहा में होने हैं और इसके लिए 16 सितंबर तक खिलाड़ी इंटरनेशनल इवेंट में अच्छा प्रदर्शन कर क्वालिफाई कर सकते हैं.

6 सितंबर के बाद इंटरनेशनल फेडरेशन 4 गुणा 400 मीटर की रैंकिंग जारी करेगा. यदि टीम इंडिया टॉप-8 में जगह बनाने में सफल रहती है तो हिमा रिले रेस में उतरेंगी.

2018 में अंडर-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिमा गोल्ड जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बनी थीं.

एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से इंडियन ग्रांप्री के मेजबानी की जगह दो बार बदली गई. पहले चैम्पियनशिप का मुकाबला 5 सितंबर को चेन्नई में होने था. इसके बाद इसे दिल्ली बदला गया. अब यह पटियाला में आयोजित किया जाएगा.


Big News