ब्रिटेन के अमीरों की सूची में भारतीय मूल के भाइयों का दबदबा कायम
www.hindujagroup.com
ब्रिटेन के अमीरों की सूची में भारतीय मूल के भाइयों का दबदबा कायम है. हिंदुजा बंधु 22 अरब पौंड (करीब 2,00,000 करोड़ रुपये) की संपत्ति के साथ इस सूची में पहले स्थान पर काबिज हैं जबकि भारतीय मूल के ही रूबेन बंधु 18.66 अरब पौंड (1,69,500 करोड़ रुपये) की संपत्ति के साथ दूसरे पायदान पर हैं.
ब्रिटेन में हिंदुजा समूह की कंपनियों का संचालन करने वाले श्रीचंद और गोपीचंद हिंदुजा की संपत्तियों में पिछले साल के मुकाबले 1.35 अरब पौंड का इजाफा देखने को मिला. इस तरह वह ‘संडे टाइम्स’ के सबसे अमीर लोगों की सूची में एक बार फिर से शीर्ष पर हैं. इससे पहले वह 2014 और 2017 में भी अमीरों की सूची में शीर्ष पर रह चुके हैं.
अखबार में हिंदुजा समूह के 79 वर्षीय सह-चेयरमैन जीपी. हिंदुजा के परिचय में लिखा है, ”ब्रिटेन यूरोपीय संघ से बाहर निकले या नहीं, गोपीचंद हिंदुजा इस बात से सहमत हैं कि वह उनके परिवार के पैतृक देश के साथ रिश्तों को और बेहतर बना सकता है.”
मुंबई में जन्में 80 वर्षीय डेविड रुबेन और 77 वर्ष के साइमन रुबेन पिछले साल इस सूची में चौथे स्थान पर रहे थे. इस साल उनकी संपत्तियों में 3.56 अरब पौंड की भारी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है.
वहीं भारतीय मूल के एक अन्य अरबपति लक्ष्मी निवास मित्तल की संपत्तियों में 3.99 अरब पौंड की कमी देखने को मिली. इस तरह वह पिछले साल के पांचवें स्थान से फिसलकर इस साल 11वें स्थान पर पहुंच गए.
वहीं पिछले साल शीर्ष स्थान पर रहने वाले एक रासायनिक कंपनी के संस्थापक सर जिम रैटक्लिप 18.15 अरब पौंड की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर लुढ़क गए हैं.