एचएएल ने अपने कर्मचारियों को वेतन देने के लिए एक हजार करोड़ का कर्ज लिया


hindustan aeronautics limited borrowes one thousand crore to pay salary to employ

 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के एक ट्वीट के मुताबिक हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटिड (एचएएल) ने अपने कर्मचारियों को वेतन देने के लिए एक हजार करोड़ का कर्ज लिया है.

पटेल ने ट्वीट किया, ‘‘ एचएएल 1,000 करोड़ रुपये उधार ले रही है, क्योंकि वह अपने कर्मचारियों को वेतन तक नहीं दे पा रही है.’’

मीडिया में आई एक खबर में दावा किया गया है कि रक्षा क्षेत्र की सरकारी कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटिड (एचएएल) वित्तीय संकट से जूझ रही है. अपने कर्मियों को तनख्वाह देने के लिए कर्ज लेने को मजबूर है.

अभी हाल के दिनों में एचएएल की चर्चा कथित राफेल घोटाला में भी हो रही है. ऐसा आरोप है कि सरकार ने राफेल विमान का ठेका सरकारी क्षेत्र की कंपनी एचएएल से लेकर अनिल अंबानी की कंपनी को दे दिया था. जहां एचएएल को विमान निर्माण का वर्षों का अनुभव है वहीं अनिल अंबानी की कंपनी को इस क्षेत्र में कोई अनुभव नहीं है.

अहमद पटेल ने इस पूरे मामले पर मोदी सरकार पर हमला करते हुए ‘चुनिंदा लोगों को फायदा’ पहुंचाने के लिए एचएएल और ओएनजीसी जैसी सरकारी कंपनियों की संपत्ति ‘लूटने’ का आरोप लगाया है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘ न सिर्फ एचएएल, बल्कि ओएनसीजी (ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन), एलआईसी (जीवन बीमा निगम), एचपीसीएल (हिन्दुस्तान पेट्रोलियम निगम लिमिटिड), जीएसपीसी (गुजरात राज्य पेट्रोलियम लिमिटिड) या कोई भी सार्वजनिक उपक्रम हो इस सरकार ने चुनिंदा लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए उनकी संपत्ति लूटी है.’’

वहीं पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने संवाददाताओं से कहा, ”प्रधानमंत्री को बचाने के लिए उनके मंत्री लगातार झूठ बोल रहे हैं. यहां तक कि संसद में झूठ बोला जा रहा है.”
खेड़ा ने कहा, ”आज एचएएल को अपने कर्मचारियों को वेतन देने के लिए एक हजार करोड़ रुपए का कर्ज लेना पड़ रहा है. क्या यही मेक इन इंडिया है?”


ताज़ा ख़बरें