तुर्की: नगरपालिका में कम्युनिस्ट पार्टी की ऐतिहासिक जीत


historic win of communist party in turkey local election

  ट्विटर

तुर्की के स्थानीय चुनावों में दर्सिम नगरपालिका से कम्युनिस्ट उम्मीदवार फतेह मेहमत मोकोग्लू ने जीत दर्ज की है. ये तुर्की के इतिहास में पहली बार है जब किसी कम्युनिस्ट पार्टी ने इस शहर में जीत दर्ज की है.

खबरों के मुताबिक कम्युनिस्ट उम्मीदवार को 32.41 फीसदी वोट मिले, जबकि एर्दोआन की पार्टी एकेएफ को 27.97 फीसदी मत मिले.

दर्सिम शहर जीवन की गुणवत्ता के हिसाब से तुर्की का नंबर एक शहर है. शिक्षा के मामले में ये शहर तुर्की के अग्रणी शहरों में से एक है.

तुर्की के राष्ट्रपित रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने बीते साल हुए आम चुनावों में प्रचंड बहुमत प्राप्त किया था. लेकिन एक साल से कम समय में हुए स्थानीय चुनावों में उनकी वो धार नजर नहीं आई.

तुर्की मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक अर्दोआन की पार्टी एकेएफ को राजधानी अंकारा में हार का सामना करना पड़ा है. अंकारा में विपक्षी दल सेक्युलेरिस्ट रिपब्लिकन पीपुल्स पार्टी (सीएचपी) ने जीत दर्ज की है.

तुर्की इस समय गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है. महंगाई चरम पर है और करेंसी की कीमत लगातार गिरावट की ओर है. देश में बड़े पैमाने पर शुरू किए गए निर्माण कार्य अधूरे होने की वजह से जनता की नाराजगी सरकार को झेलनी पड़ रही है.

आमतौर पर तुर्की में गठबंधन कम ही होता है, लेकिन इन चुनावों में विपक्षी दल एक साथ आ गए और अर्दोआन को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा.

इससे पहले चुनाव के रुझान को देखते हुए राष्ट्रपति ने अंकारा के लोगों से माफी मांगते हुए गलतियां ठीक करने की बात कही थी. अर्दोआन इन चुनावों को देश और पार्टी के लिए बहुत जरूरी भी बता चुके हैं.


ताज़ा ख़बरें