हांगकांग ने विरोध-प्रदर्शन को लेकर अपने रवैए के लिए माफी मांगी


in hong kong protesters stormed into parliament

 

चीन समर्थित हांगकांग की सरकार ने विवादास्पद प्रत्यर्पण विधेयक के खिलाफ भड़के विरोध-प्रदर्शनों पर जिसतरह से प्रतिक्रिया दी है, उसे लेकर मांफी मांगी है. यह विरोध-प्रदर्शन एक हफ्ते से हांगकांग की सड़कों पर जारी है.

एक अज्ञात सरकारी प्रवक्ता के बयान में कहा गया है कि स्थिति को संभालने में नाकामयाब रही सरकार ने समाज में विवाद पैदा किया है. इससे लोगों में निराशा और दुख का माहौल तैयार हुआ है.

हांगकांग में रविवार को हजारों लोगों ने विवादास्पद प्रत्यर्पण विधेयक के खिलाफ व्यापक प्रदर्शन किया है. इस प्रदर्शन से दबाव और अधिक बढ़ेगा.

प्रदर्शनकारी इस दौरान ‘बुरे कानून को वापस लेने’ के नारे लगा रहे थे और हांगकांग की मुख्य प्रशासक कैरी लाम के इस्तीफे की मांग कर रहे थे. हालांकि लाम ने बेहद दबाव के बीच शनिवार को कहा कि चीन को प्रत्यर्पण की अनुमति देने वाला ‘विभाजक’ विधेयक निलंबित होगा. उन्होंने कहा कि वह आम लोगों की भावना को नहीं समझ सकीं.

उन्होंने इसके लिए हांगकांग की जनता से माफी मांगी है. उन्होंने सरकार के रवैये में सुधार लाने की बात कही है.

विधेयक का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी काले कपड़े पहने हुए थे और वे संसद की ओर मार्च कर रहे थे. हांगकांग की सड़कों पर कई दिनों से प्रदर्शन हो रहे हैं.

आलोचकों को डर है कि चीन समर्थित इस कानून से लोग चीन के अपारदर्शी और राजनीतिक रूप से प्रभावित मामलों में फसेंगे और इससे शहर की उस छवि को नुकसान होगा जो अब तक एक सुरक्षित व्यवसायिक केंद्र की रही है.


ताज़ा ख़बरें