‘सुपर 30’ के टैक्स फ्री होने का सिलसिला जारी


hrithik roshan film super-30 is now tax free in gujarat

 

ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’  के विभिन्न राज्यों में टैक्स फ्री होने का सिलसिला जारी है. बिहार, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के बाद गुजरात सरकार ने भी इसे टैक्स फ्री कर दिया है. इसके  बाद संस्थापक आनंद कुमार ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को धन्यवाद दिया है.

साथ ही आनंद ने फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने पर सभी मुख्यमंत्रियों को भी धन्यवाद दिया और कहा कि इस कदम से स्‍टूडेंट्स और टीचर्स को फिल्‍म देखने में मदद मिलेगी.

ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. साथ ही फिल्म अभी अच्छी रफ्तार से बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है. फिल्म सिर्फ 10 दिनों में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई.

इससे पहले फिल्म को बिहार , उत्तर प्रदेश और राजस्थान की राज्य सरकारों ने टैक्स फ्री किया था . कुछ दिनों पहले ‘सुपर 30’ के संस्थापक आनंद कुमार ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर फिल्म को टैक्स फ्री करने की गुजारिश की थी. इसके बाद यूपी सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री करने की आधिकारिक घोषणा कर दी थी.

ऋतिक इस फिल्म में शिक्षक के रूप में नजर आएगें जो आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में सफलता दिलाने वाले आनंद कुमार के ‘सुपर 30’ बैच पर आधारित है. फिल्म में आनंद कुमार के संघर्ष के दिनों को दिखाया गया है. ऋतिक फिल्म में गरीब बच्चों को फ्री में पढ़ाने और उनके सपनों को पूरा करने का जिम्मा उठाते हैं. ऋतिक के साथ इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, मृणाल ठाकुर औऱ आदित्‍य श्रीवास्‍तव भी नजर आ रहे हैं.


ताज़ा ख़बरें