हबल अंतरिक्ष टेलिस्कोप ने बौनी आकाशगंगा का पता लगाया


hubble discovers dwarf galaxy in cosmic neighbourhood

 

हबल अंतरिक्ष टेलिस्कोप ने तीन करोड़ प्रकाश वर्ष दूर, हमारे ब्रह्मांड में पीछे की ओर मौजूद एक बौनी आकाशगंगा का पता लगाया है.

बौनी आकाशगंगा में दूसरी आकाशगंगाओं की तुलना में काफी कम तारे होते हैं.

शोधकर्ताओं ने तारों के गोल गुच्छे एनजीसी 6752 के भीतर सफेद बौने तारों का अध्ययन करने के लिए नासा/ईएसए हबल अंतरिक्ष टेलिस्कोप का इस्तेमाल किया.

यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) के अनुसार, इस अध्ययन का उद्देश्य गोल तारामंडल की आयु का पता लगाने के लिए इन तारों का इस्तेमाल करना था. लेकिन इस प्रक्रिया के दौरान शोधकर्ताओं को बौनी आकाशगंगा मिली. उनके लिए यह एक अप्रत्याशित खोज थी.

इन तारों की चमक और तापमान का ध्यानपूर्वक विश्लेषण करने के बाद खगोलविदों ने पाया कि ये तारे आकाशगंगा के तारामंडल का हिस्सा नहीं हैं, बल्कि उससे करोड़ों प्रकाश वर्ष दूर स्थित हैं.

बेदिन-1 नाम की ब्रह्मांड की यह पड़ोसी आकाशगंगा आकार में बहुत छोटी है. यह हमारी आकाशगंगा के एक छोटे-से हिस्से जितनी है.

शोधकर्ताओं ने बताया कि यह ना केवल बहुत छोटी बल्कि धुंधली भी है.

यह शोध ‘‘मंथली नोटिसिस ऑफ द रॉयल एस्ट्रॉनोमिकल सोसायटी लेटर्स’’ जर्नल में प्रकाशित हुआ है.


ताज़ा ख़बरें