कैलिफोर्निया के जंगल में भीषण आग, हजारों लोगों को निकाला गया


Huge fire in California forest, thousands of people evacuated

 

दक्षिणी कैलिफोर्निया के जंगल में हवा से फैलती जा रही आग ने भीषण रूप ले लिया है. आग फैलने की वजह से 11 अक्टूबर को करीब एक लाख लोगों को वहां से निकलना पड़ा. आग में दर्जनों घर नष्ट हो गए. अधिकारियों ने आगाह किया है कि आग बुझाने में कई दिन लग सकते हैं.

लॉस एंजिलिस अग्निशमन विभाग के प्रमुख राल्फ टेरेजास ने बताया, ”यह एक बहुत ही भंयकर आग है.”

दमकल अधिकारियों ने बताया कि 11 अक्टूबर की शाम तक, जंगल की आग और भयावह हो गई और सैन फर्नांडो वैली में 7,542 एकड़ तक फैल गई.

उन्होंने बताया कि आग की वजह से कम-से-कम 31 घर नष्ट हो गए.

एक दमकल अधिकारी ने बताया कि पोर्टर रेंच क्षेत्र में अपने घर को बचाने के लिए संघर्ष करने वाले करीब 50 की उम्र वाले एक व्यक्ति की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.

हवाओं के कारण 10 अक्टूबर की देर रात आग लगने के बाद आग नियंत्रण से बाहर हो गई.

कैलिफोर्निया अमेरिका के पश्चिमी तट पर स्थित एक राज्य है.


ताज़ा ख़बरें