हांगकांग अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आज भी प्रदर्शन की आशंका के बीच सैकड़ों उड़ानें रद्द


hundreds of flights cancelled after protest at hong kong international airport

 

हांगकांग अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार को हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद आज फिर प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. हांगकांग के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में से एक पर उड़ानें रद्द होने के चलते हजारों की संख्या में यात्री प्रभावित हुए हैं.

आज भी शहर और एयरपोर्ट के आसपास विभिन्न विरोध प्रर्दशनों की आशंका को देखते हुए यात्रियों को सलाह दी गई है कि वो मंगलवार को एयरपोर्ट पहुंचने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेट्स सुनिश्चित कर लें.

इस बीच आज हांगकांग की मुख्य कार्यकारी कैरी लेम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चेतावनी दी कि “ये हिंसा हांगकांग को ऐसी जगह ले जाएगी जहां से वो कभी वापस नहीं आ सकेगा.”

मंगलवार को उन्होंने कहा, “हिंसा हांगकांग को उस जगह ले जाएगी जहां से वो कभी वापस नहीं लौट सकेगा और परिणाम स्वरूप हांगकांग का समाज बेहद चिंताजनक और खतरनाक परिस्थितियों में धंस जाएगा.”

लेम ने कहा, “हांगकांग में बीते हफ्ते रहे घटनाक्रम के बाद मैं बेहद चिंतित हो गई हूं कि हम एक बेहद खतरनाक स्थिति में पहुंच गए हैं.”

और पढ़ें: चीन ने हांगकांग में विरोध प्रदर्शनों को आतंकवाद करार दिया

वहीं एयरपोर्ट परिसर और आस-पास के इलाकों में जारी विरोध प्रदर्शनों से निपटने के प्रशासन के रवैये पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और ऑस्ट्रेलिया के स्कॉट मॉरिसन ने चिंता जाहिर की है.

आज कैथी पैसिफिक एयरवेज ने एयरपोर्ट पर आने और जाने वाली 200 से अधिक हवाई उड़ानों के रद्द होने की जानकारी दी. जबकि साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक रद्द होने वाली उड़ानों का आंकड़ा 300 से भी अधिक है.

इससे पहले कल हांगकांग अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की इमारत में हजारों की संख्या में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के इकट्ठे हो जाने की वजह से वहां से जाने वाली सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया था. एयरपोर्ट के अधिकारियों ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने कामकाज में बाधा पहुंचाई और यात्रियों को चेक इन नहीं करने दिया.

सरकार विरोधी प्रदर्शनकारी पिछले चार दिनों से इस एयरपोर्ट के पास प्रदर्शन कर रहे थे. चौथे दिन वे एयरपोर्ट की बिल्डिंग में इकट्ठा हो गए. इस दौरान एयरपोर्ट जाने वाली सभी सड़कें जाम रहीं. आज भी ऐसी ही परिस्थितियां रहने की आशंका के बीच पुलिस ने एहतियाती कदम उठाए हैं.

हांगकांग में विरोध प्रदर्शनों का यह 10वां हफ्ता है. लोकतंत्र समर्थकों और पुलिस के बीच ये प्रदर्शन हर रोज और हिंसात्मक होते जा रहे हैं. मानव अधिकार और लोकतंत्र के समर्थक कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर अत्याधिक बल के इस्तेमाल का आरोप लगाया है. जानकारी के मुतबिक रविवार को विरोध प्रदर्शनों में घायल हुए लोगों 40 से अधिक लोगों को अस्पाताल में भर्ती कराया गया है.


Big News