हुती विद्रोहियों ने सऊदी अरब पर सभी हमले रोकने का लिया फैसला


article about afghanistan and us taliban peace accord

 

यमन के हुती विद्रोहियों ने सऊदी अरब पर अपने सभी हमले रोकने की घोषणा की है.

दोनों देशों में जारी विनाशकारी संघर्ष को समाप्त करने के लिए शुरू की गई शांति पहल के तहत यह कदम उठाया गया है.

हुती के शीर्ष राजनीतिक परिषद के प्रमुख मेहदी-अल-मश्त ने 20 सितंबर को अपने बयान में सऊदी अरब पर सारे हमले रोकने की घोषणा की.

विद्रोहियों के टीवी चैनल ‘अल-मसरिहा’ के अनुसार उसने उम्मीद जताई कि इस कदम का जवाब सऊदी अरब भी सकारात्मक रूप से देगा.

मश्त ने कहा कि हुती की शांति पहल का उद्देश्य ‘‘ व्यापक स्तर पर राष्ट्रीय सुलह करने के लिए गंभीर वार्ताओं के माध्यम से शांति लाना है, जो किसी को बाहर नहीं निकालता.’’

सऊदी के तेल संयंत्रों पर पिछले सप्ताह किए हवाई हमलों के बाद यह घोषणा की गई है. हुती ने ही उन हमलों की जिम्मेदारी ली थी. हालांकि वाशिंगटन के सहयोगी रियाद ने इसके लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया था.


ताज़ा ख़बरें