मैं नहीं, पार्टी करेगी कांग्रेस अध्यक्ष पद का फैसला: राहुल गांधी


rahul gandhi condemn khattar's comment on kashmiri women

 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने आगामी कदमों को लेकर लग रही अटकलों के बीच कहा कि वह नहीं, बल्कि उनकी पार्टी उनके उत्तराधिकारी के संबंध में फैसला करेगी.

राहुल गांधी से जब यह पूछा गया कि उनके बाद किसे कांग्रेस अध्यक्ष बनाया जाएगा, तो उन्होंने उत्तर दिया कि उनके उत्तराधिकारी के बारे में वह निर्णय नहीं लेंगे.

लोकसभा चुनाव में हार के बाद से राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने को लेकर अड़े हुए हैं, लेकिन कांग्रेस के सर्वोच्च निर्णायक निकाय सीडब्ल्यूसी ने उनके इस्तीफे के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है और उन्हें सभी स्तरों पर पार्टी का पुनर्गठन करने को कहा है.

राफेल विमान सौदे पर बोलते हुए राहुल गांधी ने यह भी कहा कि आज भी उनका वही रुख है कि राफेल विमान सौदे में चोरी हुई है.

संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण में राफेल के जिक्र के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में गांधी ने संसद भवन में यह टिप्पणी की.

गांधी ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा, “मेरा रुख आज भी वही है कि राफेल विमान सौदे में चोरी हुई है.”

इससे पहले लोकसभा चुनाव में बुरी हार के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का प्रस्ताव पार्टी की केंद्रीय कार्यसमिति के सामने रखा था, लेकिन समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से उनके इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था.


Big News