एयरफोर्स ने खारिज किया पाकिस्तानी F-16 को ना मार गिराने का दावा


iaf ridiculed us magzines claim to not shot down pakistan's fighter plane

 

भारतीय वायुसेना ने अमेरिकी पत्रिका के उस दावे को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया है कि 27 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान का कोई F-16 लड़ाकू विमान नहीं मार गिराया है.

भारतीय वायुसेना ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि नौशेरा में हवाई लड़ाई के दौरान एक MiG-21 बिशन ने पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया. भारतीय वायुसेना ने यह भी कहा कि भारतीय एजेंसियों के पास यह रिकॉर्ड दर्ज है कि 27 फरवरी को दो पायलटों के साथ दो लड़ाकू विमान नीचे गिरे.

भारतीय वायुसेना ने कहा, “एक विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान थे और दूसरे पायलट की पहचान अभी नहीं हो पाई है क्योंकि पाकिस्तान ने पहचान अभी तक छुपा कर रखी है.”

भारतीय वायुसेना ने स्टेटमेंट में कहा, “27 फरवरी को हमने दो अलग जगहों पर पायलटों को पैराशूट के सहारे कूदते हुए देखा. ये दोनों जगहें एक-दूसरे से 8 से 10 किलोमीटर की दूरी पर थीं. एक जगह पर MiG-21 गिर रहा था और दूसरी जगह पर पाकिस्तानी वायुसेना का लड़ाकू विमान. इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर से पता चलता है कि वह F-16 ही था.”

भारतीय वायुसेना का यह बयान तब आया है जब अमेरिकी विदेश नीति की एक पत्रिका ने यह दावा किया कि अमेरिका ने पाकिस्तान के F-16 विमानों की गिनती की है और सभी विमानों को पाकिस्तान के पास पाया है, इस प्रकार 27 फरवरी को पाकिस्तान के F-16 को मार गिराने का भारत का दावा गलत है.

पत्रिका ने लिखा है कि हो सकता है कि लड़ाई के बीच विंग कमांडर अभिनंदन ने निशाना लॉक किया हो और उन्हें लगा हो कि सच में उन्होंने पाकिस्तान के F-16 को मार गिराया है.


ताज़ा ख़बरें