जेसॉन होल्डर ने रचा इतिहास, बने नंबर एक ऑलराउंडर


ICC New Test Ranking

  The Field

आईसीसी की ओर से जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली के स्थान में कोई बदलाव नहीं हुआ है. कोहली टेस्ट मैच के बल्लेबाजों में शीर्ष पर काबिज हैं. वहीं वेस्ट इंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने सर गैरी सोबर्स की बराबरी करते हुए इस रैंकिंग में नंबर वन के ऑल राउंडर का दर्जा पाने में कामयाबी हासिल की.

जेसन होल्डर से पहले सर गैरी सोबर्स आखिरी क्रिकेटर थे जिन्होंने 1974 में इस सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया था. होल्डर ने गैरी की बराबरी करते हुए इस सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया. इंग्लैंड के खिलाफ होल्डर 229 गेंद पर नाबाद 202 रन बनाकर वेस्टइंडीज टीम को जबरदस्त जीत दिलाई.

नंबर एक का स्थान हासिल करने के लिये होल्डर ने बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और भारत के रवींद्र जडेजा को पीछे छोड़ा. अपने कॅरियर में पहली बार उन्होंने आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है. ऑलराउंडर की सूची में जडेजा एक पायदान नीचे रहे हालांकि गेंदबाजों की सूची में वह अपने पांचवे पायदान पर बने रहे.


Big News