अगर भारत अवैध बांग्लादेशी नागरिकों का सबूत देता है तो वापस बुलाएंगे: बांग्लादेश


if india gives proof of illegal bangladeshi citizens we shall call them back

 

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के एक सलाहकार ने कहा कि अगर भारत में किसी भी बांग्लादेशी नागरिक के अवैध रूप से रहने का सबूत दिया जाता है तो उनका देश उसे वापस बुलाएगा.

अंतरराष्ट्रीय मामलों पर हसीना के सलाहकार गौहर रिजवी ने कहा कि संशोधित नागरिकता कानून का मुद्दा भारत का आंतरिक मामला है.

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ”हम भारत में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को वापस बुलाएंगे लेकिन भारत को इसका सबूत देना होगा. यह मानक प्रक्रिया है. मुझे नहीं लगता कि इसे कोई मुद्दा बनाने की जरूरत है.”

इससे पहले बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए के अब्दुल मोमेन ने कहा था कि उनके देश ने भारत से अनुरोध किया कि अगर उसके पास वहां अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की सूची है तो उसे मुहैया कराए और वह उन्हें लौटने की मंजूरी देगा.

रिजवी ने कहा कि बांग्लादेश में मुस्लिम, हिंदू, ईसाई और बौद्ध शांतिपूर्वक एक साथ रहते हैं.

राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) पर रिजवी ने कहा, ”भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमें आश्वस्त किया था कि बांग्लादेश के लिए चिंता की कोई बात नहीं है.”

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश ने अनेकवादी, धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक समाज बनने का उदाहरण पेश किया है.

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ”हम प्रतिबद्धता से कभी पीछे नहीं हटे हैं.”


ताज़ा ख़बरें