काबुल की मस्जिद में नमाज के दौरान विस्फोट में इमाम की मौत,16 अन्य घायल
REUTERS
काबुल की एक मस्जिद में नमाज के दौरान विस्फोट हुआ जिसमें अफगानिस्तान के एक प्रतिष्ठित धार्मिक विद्वान की मौत हो गई. हादसे में अन्य 16 लोग घायल हो गए हैं.
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि विस्फोट कैसे हुआ. विस्फोट पूर्वी काबुल में अल-तक्वा मस्जिद में हुआ जहां मौलवी समीउल्लाह रेहान इमाम थे.
रमजान के पवित्र महीने में शुक्रवार की नमाज होने के कारण अच्छी-खासी संख्या में लोग मौजूद थे.
गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता नसरत रहीमी ने कहा, “दुर्भाग्यपूर्ण रूप से विस्फोट में मावलावी रैहान मारे गए और 16 अन्य नमाजी घायल हो गए.”
विस्फोट दोपहर करीब एक बजकर 20 मिनट पर हुआ.
पुलिस प्रवक्ता फिरदौस फरामर्ज ने रैहान के मारे जाने की पुष्टि की और कहा कि जांचकर्ता विस्फोट की प्रकृति की जांच कर रहे हैं. अभी किसी ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है.