गुजरात तट से नहीं टकराएगा चक्रवात ‘वायु’, आंधी और बारिश की संभावना


imd says cyclone vayu wont hit gujrat

  ANI

मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात ‘वायु’ ने अपना रास्ता बदल लिया है और अब चक्रवात गुजरात तट से नहीं टकराएगा. अहमदाबाद स्थित भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की वैज्ञानिक मनोरम मोहंती ने बताया,’चक्रवात वायु गुजरात से नहीं टकराएगा. ये वेरावल, पोरबंदर और द्वारका होते हुए गुजरेगा. तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश और तेज हवाएं चलेंगी.’

इससे पहले ‘बेहद गंभीर’ की श्रेणी में आने के कारण गुजरात के दस जिलों में अलर्ट घोषित कर दिया गया था. मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटे तक इसका असर बने रहने की आशंका है.

‘वायु’ के संभावित खतरों को देखते हुए प्रशासन की ओर से कल करीबन दो लाख 50 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया था.

साथ ही राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 45 सदस्यों वाले राहत दल की करीब 52 टीमें गठित की गई हैं और सेना की दस टुकड़ियों को तैयार रखा गया है. इसके अलावा भारतीय नौ सेना के युद्धपोतों और विमानों को भी तैयार रहने को कहा गया है.

इससे पहले खबर थी कि वायु, ‘अधिक खतरनाक’ श्रेणी में प्रवेश कर गया है और यह 13 जून का गुजरात से तटीय क्षेत्रों से टकराएगा.

गुजरात के कई जिलों के निवासी सुरक्षित स्थानों पर या चक्रवात राहत केद्रों में चले गए हैं. बुधवार को गृहसचिव राजीब गौबा ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति (एनसीएमसी) की एक बैठक की अध्यक्षता की और राहत एवं बचाव अभियान की तैयारियों का जायजा लिया.

वहीं पश्चिम रेलवे ने बुधवार को बताया कि चक्रवात वायु के चलते आने वाली संभावित आपदा को देखते हुए रेलवे ने 70 ट्रेनों को रद्द कर दिया और 28 ट्रेनों को गंतव्य से पहले ही रोकने का फैसला किया.


Big News