मोदी को दिखाएंगे कि अल्पसंख्यकों के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है: इमरान खान


india can take any kind of action in pok says imran khan

 

बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के बयान पर भारत और पाकिस्तान दोनों में चर्चा का बाजार गर्म है. अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अल्पसंख्यकों के साथ व्यवहार को लेकर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नसीहत दी है. हालांकि नसीरुद्दीन का बयान भीड़ की हिंसा को लेकर था.

इमरान खान ने कहा है कि वो मोदी को दिखायेंगे कि अल्पसंख्यकों के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है.

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री लाहौर में एक सभा में बोल रहे थे. उन्होंने कहा, “हम मोदी सरकार को दिखाएंगे कि अल्पसंख्यकों के साथ कैसे व्यवहार करते हैं…भारत में लोग कह रहे हैं कि अल्पसंख्यकों के साथ समान नागरिकों की तरह व्यवहार नहीं हो रहा है.”

इमरान खान ने कहा कि वह जिन्ना के सपनों का पाकिस्तान बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि अल्पसंख्यकों को उनके अधिकार मिलें. इमरान खान ने कहा कि पूर्वी पाकिस्तान अलग होकर बांग्लादेश बना क्योंकि लोगों को उनके अधिकार नहीं दिए गए.

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि जब लोगों के साथ समान व्यवहार नहीं होता है तब विद्रोह होना स्वाभाविक है. इससे पहले वाशिंगटन पोस्ट को दिए एक साक्षात्कार में वह बीजेपी पर अल्पसंख्यक विरोधी होने का आरोप लगा चुके हैं.

पाकिस्तान में हिंदू अल्पसंख्यक हैं. यहां कुल जनसंख्या का करीब 1 दशमलव 6 फीसदी आबादी हिंदुओं की है.


ताज़ा ख़बरें