भारतीय क्षेत्र में घुसे पाकिस्तानी नागरिक को वापस भेजा गया


indian Army asks Pak military to take possession of bodies of its personnel

 

भारतीय क्षेत्र में गलती से घुसने वाले 60 वर्षीय एक पाकिस्तानी नागरिक को 24 घंटे के अंदर सद्भावना के रूप में वापस पाकिस्तान भेज दिया गया है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास मोहम्मद अशरफ नाम के एक व्यक्ति को भारतीय क्षेत्र में घुसते ही पकड़ लिया गया था. उन्होंने बताया कि उसे दोपहर तीन बजकर 40 मिनट पर पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंप दिया गया.

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सद्भावना के तौर पर और आईबी पर शांति कायम रखने के लिए बीएसएफ ने पाकिस्तानी नागरिक को रेंजर्स के हवाले कर दिया. मोहम्मद अशरफ को आठ मार्च को उस समय पकड़ा गया था जब वह सांबा के रामगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार करके भारतीय क्षेत्र में घुस आया था.’’

उन्होंने बताया, ‘‘पाकिस्तानी रेंजर्स ने बीएसएफ के मानवीय दृष्टिकोण की सराहना की है.’’

सूत्रों ने बताया कि पंजाब के बोइता-नारोवाल निवासी अशरफ पाकिस्तानी मुद्रा में 12 हजार रुपये लेकर आया था. बीएसएफ अधिकारियों ने उससे पूछताछ की.
यह फैसला विंग कमांडर अभिनंदन की भारत वापसी के ठीक हफ्ते भर बाद आया है.

भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 27 फरवरी को एक हवाई संघर्ष के दौरान पाकिस्तानी सेना द्वारा हिरासत में लिया गया था. भारत-पाक संबंधों में सद्भाव और शांति का संदेश देने के लिए अभिनंदन को एक मार्च को भारत वापस भेज दिया गया था.


ताज़ा ख़बरें