तीनों राज्यों में सीएम के नाम पर संशय बरकरार, राहुल करेंगे फैसला


 

राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ इन तीनों राज्यों में कांग्रेस अबतक मुख्यमंत्री का नाम तय नहीं कर पाई है. अब अंतिम निर्णय पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को करना है.  12 दिसंबर को विधायकों की बैठक में  राहुल गांधी को मुख्यमंत्री चुनने के लिए अधिकृत किया गया है. वहीं तेलंगाना राष्ट्र समिति के के. चंद्रशेखर राव तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

पार्टी नेताओं ने कहा कि इन तीनों राज्यों के लिए नियुक्त पर्यवेक्षकों और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ राहुल गांधी की बैठक के बाद नामों की घोषणा की जा सकती है. खबर आ रही है कि राहुल गांधी ने सचिन पायलट और अशोक गहलोत दोनों नेताओं को दिल्ली बुलाया है.

पार्टी नेताओं ने बताया कि दूसरी तरफ, गांधी ने भी इन तीनों राज्यों में मुख्यमंत्रियों के पदों के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं की पसंद जानने के लिए मोबाइल संदेश एप से सीधे उनसे संपर्क किया.

इन तीन राज्यों के साथ तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति और मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट सरकार बनाने जा रही है. मिजो नेशनल फ्रंट के जोरमथंगा 15 दिसंबर को मिजोरम के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस के पार्टी नेताओं ने सरकार गठन के लिए दावा पेश करने के लिए राज्यपालों से मुलाकात कर चुके हैं.

राजस्थान में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आगे हैं. मध्य प्रदेश में कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.


Big News