दिल्ली: नरेंद्र मोदी की भतीजी का पर्स छीनकर भागे बाइकसवार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी दमायंति बेन राजधानी दिल्ली में चोरी की घटना की शिकार हो गई हैं.
शनिवार को सिविल लाइन क्षेत्र स्थित गुजराती समाज भवन के गेट के बाहर से बाइक सवार दो युवक उनका पर्स छीनकर भाग गए.
घटना के बाद उन्होंने सिविल लाइन पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है.
खबरों के मुताबिक मोदी के भाई की बेटी दमायंति शनिवार की सुबह अमृतसर से दिल्ली लौटी थीं. उन्होंने सिविल लाइन क्षेत्र स्थित गुजराती समाज भवन में एक कमरा लिया था. जब वह होटल के पास पहुंचीं तो उसी वक्त बाइक सवार दो युवक उनका पर्स छीनकर भाग गए.
दमायंति ने बताया कि उस वक्त उनके पर्स में लगभग 56,000 रुपये, दो फोन और सभी जरूरी कागजात थे.
दमायंति ने कहा कि उन्हें शाम को फ्लाइट पकड़नी थी लेकिन अब उनके सभी जरूरी कागजात जा चुके हैं.
दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह घटना जहां हुई वह क्षेत्र दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर से कुछ ही दूरी पर है.