यूरोप: महिलाओं और पुरुषों के बीच विषमता रिकॉर्ड स्तर पर


in european young women lag behind men in terms of getting job and education

 

2018 में यूरोपियन यूनियन में 20- 34 आयु वर्ग के प्रति छह युवाओं में से एक युवा ऐसा था जिसे ना  तो शिक्षा ही मिली थी और ना ही उसे रोजगार मिला हुआ था. यह आंकड़ें यूरोस्टेट के सर्वेक्षण में सामने आए हैं. आंकड़ों में यह सामने आया है कि युवा पुरुषों और युवा महिलाओं के बीच इस मामले में काफी अंतर है.

यूरोपियन यूनियन के 28 देशों में लगभग 9 फीसदी युवा पुरुषों को युवा महिलाओं की तुलना में ज्यादा रोजगार मिला हुआ है.

20-34 आयु वर्ग की 20.9 फीसदी महिलाएं ऐसी हैं जिन्हें ना तो रोजगार मिला है और ना ही शिक्षा. वहीं इसी उम्र के पुरुषों में यह दर 12.2 फीसदी के आस-पास है.

इस मामले में सबसे ज्यादा फर्क तुर्की में देखने को मिला है. यहां 14.8 फीसदी युवा पुरुष बेरोजगार हैं और शिक्षा हासिल नहीं कर पा रहे हैं. लेकिन युवा महिलाओं के मामले में यह संख्या 51.5 फीसदी है. इटली में भी इसी प्रकार की विषमता देखने को मिली है. यहां लगभग 12 फीसदी युवा महिलाएं पुरुषों की तुलना में ज्यादा बेरोजगार और अशिक्षित हैं.

वहीं ब्रिटेन में 20-34 आयु वर्ग के 9.4 फीसदी युवा पुरुषों के पास न कोई नौकरी थी और न ही वे शिक्षा ले रहे थे. हालांकि इस मामले में इसी आयु वर्ग की महिलाओं की संख्या दोगुनी है.

हालांकि रोजगार और शिक्षा के मामले में इस तरह विषमता कोई नई बात नहीं है. साल 2000 के बाद यह रुझान लगातार मजबूत हो रहा है.

यूरोपियन संसदीय समिति ने पिछले साल कहा था कि 25-29 साल की महिलाओं के बेरोजगार होने की वजह वित्तीय संकट के बाद का प्रभाव है. समिति ने कहा, “वित्तीय संकट की वजह से युवाओं को बेरोजगारी का सामना करना पड़ा था. क्योंकि ज्यादातर नौकरियां ठेके पर मिलती हैं.” समिति ने यह भी माना था कि युवा महिलाएं वित्तीय संकट के चलते लंबे समय तक प्रभावित रहेंगी.

पश्चिमी यूरोप के इटली में सबसे ज्यादा एक चौथाई (28.9 फीसदी) युवाओं के पास न कोई नौकरी है और न ही शिक्षा ले रहे हैं. ग्रीस में भी यह दर 28.9 फीसदी है. जबकि स्पेन में 20-34 आयु वर्ग के बेरोजगार और शिक्षा हासिल नहीं करने वाले युवाओं की संख्या 19.6 फीसदी है.


ताज़ा ख़बरें